About Us

 About Us of virendertech.blogspot.com




हेलो दोस्तो Virendertech.blogspot.com पर आपका स्वागत है। मेरा नाम वीरेंद्र है मैं न्यू दिल्ली इंडिया में  किराड़ी जिले में रहता हूं और virendertech.blogspot.com का Founder & CEO डिज़ाइनर हूं। मैं एक Alfa Flexitubes (P) Ltd. कंपनी में MIS प्रोफाइ पर वर्क करता हूं और पार्ट टाइम में हिंदी ब्लॉग लिखता हूं।

मैंने ब्लॉगिंग की स्टार्टिंग 2019 के लास्ट में की थी मगर कुछ ज्यादा इंटरेस्ट ना होने के कारण कुछ महीने आर्टिकल पोस्ट नहीं किए। मगर अगस्त 2020 से इस ब्लॉग को सीरियसली लिया और अब मैं इसमें पूरी लगन और मेहनत के साथ  टेक्नोलॉजी ज्ञान से रिलेटेड 1-2 नए आर्टिकल हर हफ्ते शेयर करता हूं। 

आप हमारे साइड पर कभी भी और कहीं भी Google drive, Google keep, Google docs basics, Google docs advanced, Google form basics, Google form advanced, Gmail basic settings, Gmail advanced settings, Google sheets basics, Google sheets advanced आदि हिंदी भाषा में बिल्कुल  मुफ्त सीख सकते हैं। आने वाले समय में हम और अन्य Topics के Tutorials भी उपलब्ध करवाएंगे क्योंकि हमारा उद्देश्य यह है कि Technology Never Stop आपका टेक्नोलॉजी ज्ञान सीखना कभी नहीं रुकना चाहिए।

हमने इसी मकसद के लिए virendertech.blogspot.com को शुरू किया है। इस साइट पर आप सिर्फ सीख ही नहीं सकते है बल्कि इस साइट के माध्यम से आप अपने ज्ञान को दूसरों को भी सिखा सकते हैं।